सामाजिक कार्यकर्ता बंसीलाल गोदारा ने दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा फीस बच्चों को वापस करने की मांग राज्य सरकार से की और धमकी दी कि यदि 14 जून तक सरकार ने अपना पक्ष नहीं रखा तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
गैर सरकारी संगठन परिवार मंच वेल्फेयर ट्रस्ट, सिरसा के सचिव गोदारा ने राज्य सरकार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा फीस वापिस देने के साथ-साथ बच्चों की जल्द-से-जल्द नियमित शिक्षाएं आरम्भ करने की मांग की है।
गोदारा ने यहां जारी बयान में कहा कि पिछले और इस अकादमिक वर्ष में भी बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है परन्तु निजी स्कूलों द्वारा फीस लेने का क्रम जारी रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑनलाइन शिक्षा से बच्चों की पढ़ाई में कोई इजाफा नहीं हुआ है।