विश्व स्वस्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वायरस(कोविड-19) के नये वैश्विक मामलों में गिरावट आने लगी है।
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह विश्व भर में कोरोना संक्रमण के 20.7 लाख नये मामले सामने आये हैं जो पूर्व के सप्ताह के मामलों की तुलना में 16 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार से इस बीमारी से मरने वालाें की संख्या में भी गिरावट आयी है और इसका आंकड़ा 81 हजार रहा जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 10 फीसदी कम है।
डब्ल्यूएचओ के छह में से पांच क्षेत्रों में नए मामलों में दोहरे अंकों में गिरावट दर्ज की गयी तथा केवल पूर्वी भूमध्य क्षेत्र में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई। यूरोप और अमेरिका में नये मामले तेजी से कम होते जा रहे हैं। दूसरी तरफ सभी क्षेत्रों में दैनिक मौतों की संख्या में गिरावट आयी है।