ग्लोबल बिजनेस कॉन्क्लेव 2021 का दुबई में आयोजन

28-10-2021 15:22:08
By : Sanjeev Singh


अवॉर्ड लिस्ट देश के कई उद्योगपति और मीडिया से जुड़े लोग शामिल:

कोरोना संक्रमण के चलते सारी दुनिया में होटल टूरिज्म और हवाई व्यापार ठप पड़ा था। लेकिन अब धीरे धीरे स्थिति सुधर रही है। देश-विदेश में बड़े आयोजन हो रहे हैं और जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौट रही है। इसी कड़ी में 22 अक्टूबर को दुबई में इंडिया-यूएई बिजनेस कॉन्क्लेव-2021 का आयोजन किया गया, जिसमें भारत और दुबई के कई कारोबारी, राजनेता, मीडिया से जुड़े लोग शामिल हुए।

भारत और दुबई के बीच कारोबार को बढ़ावा :



दुबई के होटल ओबेरॉय में यह बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित की गई, जिसमें ग्लोबल अवॉर्ड भी दिए गए। माना जा रहा है कि इस आयोजन के बाद फार्मास्युटिकल्स, ड्रायफ्रूट्स, गारमेंट्स से लेकर दूसरे क्षेत्रों में भारत और दुबई के बीच कारोबार बढ़ेगा। साथ ही यूएई में सालों से बसे इंदौरी अब अपना कारोबार इंदौर में भी शुरू करना चाहते हैं।

अवॉर्ड लिस्ट देश के कई उद्योगपति और मीडिया से जुड़े लोग शामिल रहे। अवॉर्ड फक्शन में के सी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव, जनता दल (यू) मुख्य अतिथि, राजीव शुक्ला, पूर्व केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार) विशिष्ट अतिथि, हिज हाइनेस शेख माजिद रशीद अल मुअल्ला, उम्म अल क्वैन विशेष अतिथि, महामहिम अहमद एलमेटवाली, सीईओ, निजी कार्यालय विशेष अतिथि, डॉ. प्रदीप राय, सीनियर एडवोकेट, वीपी, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन विशेष अतिथि, डॉ. हरिओम त्यागी, एडिटर इन चीफ, ऑब्जर्वर डॉन विशेष अतिथि, चंदर शेखर भाटिया, चेयरमैन, ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन ऑर्गनाइज़र, संजीव बंसल, अध्यक्ष, ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन आयोजक के रूप में शामिल हुए। 

Awardee Name

Awards Name

C A  Dr. G R Mehta

Community Service & Informational Business

CA. Sahitya K. Chaturvedi

Entrepreneurship & Social Service

Mr. Chandu Kumar Agarwal

FMCG Distribution

Dr. Anoop Kumar Jaiswal

Best Astrology awards

Dr. Ghanshyam Patel

Investigative Journalist & Social Worker

Dr. H C Ganeshia

Social Service

Dr. Prashant Goenka

Emerging Journalist

Dr. Renu Raj

Pioneer In The Legal World

Dr. Rizwan Adatia

International Businessman & Community Service

Dr. Samir Tripathi

Project Management & Advisory Services

Dr. Sunil Majeraker

Community Support

Dr. Vani, Youthphoriya

Health & Wellness

Dr. Vyapti Joshi

Emerging International Event Manager

Er Mulana Mashud Ur Rahman

Humanitarian Award of The Year

Miss.  Angeleena Avnee

Youngest Odissi Dancer

Mobeshera Shaik & Wahid Shaik

Most Eco Friendly Food Packing Product Company

Mr.  Shahji Edasseri , MD Moon Shine Trading LLC

“Award for Excellence in Trading Service “

Mr. Abdul Subhan

Business Excellence of The Year

Mr. Abdul Wahab

Business Personality of The Year

Mr. Akbar Moideen Thumbay

Youngest Odissi Dancer

Mr. Bidhan Chowdhury

ED Tech Education

Mr. Charishma Srinivas Rao

Social Service

Mr. Deva Solanki

Photography & Cinematography

Mr. Dinesh Chandra Kothari

Social & International Educational Services

Mr. Fakhar Siddiqui

Best Trading Company of UAE  2021

Mr. Firdous Naseem Qureshi  Muhammed Naseem Qureshi

Social Service Award

Mr. Gaurav Sharma

Journalism of the Year

Mr. Harish Fateh Chandani

Journalism of the Year

Mr. Harsh Raj Dwivedi

Educationist of The Year

Mr. Jagdev Singh

Business Excellence of The Year (Real Estate)

Mr. Mahima J Patel

Political Activist In Karnataka

Mr. Mayur Bansal

Entrepreneur of The Year ( Business Transformation )

Mr. MM Obaydur Rahman

Business Leader of The Year

Mr. Narinder Wadhwa

Dynamic Leadership Award

Mr. Nilesh Jain

Business Management Award

Mr. Nitish Arora & Ms. Gaganeet Kaur

Best Advertising & Marketing  Agency

Mr. Pawan Mishra

Journalism In Electronic Media Award

Mr. Prateek Suri

Dynamic  Entrepreneur Award

Mr. Rajendrasingh Yadav

Eminent Education Services  Award

Mr. Rajesh Singh

Social Activist-Education Award

Mr. Ram Pancholia

Community Service Award

Mr. Richi Bansal

Business Excellence of The Year (Manufacturing)

Mr. Som Mandal

Most Trusted Name In Legal Services Globally

Mr. Sudhir Chauhan

Leadership Award

Mr. Sumit Arora

Young Turk of The Year

Mr. Suresh Galani

Community Support Award

Mr. Tapas Paul

Business Excellence of The Year (Software & Blockchain)

Mr.Master Darsh Malani

International Magician Award

Mr.Naresh Bhawani

International Supermarket , Real estate & Community Service

Mr.Rajeev Ranjan Singh

Philanthropist –UAE Award

Mr.Rajesh Jwell

Journalism of the Year

Mr.Rajesh Srivastav

Social Service

Ms. Anjali K R

Emerging International Anchor

Ms. Anuradha Vobbilisetty

Outstanding Extra Career Services In Legals To Humanity

Ms. Vandana Jain

Outstanding Contribution In Culinary Field

Prof. Adil Matin

Renowned Business Journalist

Revival World Foundation

Innovative Healthcare Startup

St. Antony’s Public School

Most Innovative Emerging School

Syed Mohammad Zain

Youngest Emerging Entrepreneur of the Year  ( E-commerce )

 

अवॉर्ड लिस्ट में जिन खास लोगों का नाम शुमार रहा उनमें। मयूर बंसल को एंटरप्येनेर ऑफ द अवॉर्ड मिला। सीए डॉ. जी आर मेहता को कम्युनिटी सर्विस एंड इंफॉर्मेशन बिजनेस के लिए अवॉर्ड दिया गया। इंजीनियर मौलाना मसूद उर रहमान को ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड ऑफ द इयर से नवाजा गया। ऋचि बंसल को बिजनेस एक्सीलेंस ऑफ द इयर मैन्यूफेक्चिरिंग के लिए दिया गया। सीए साहित्य के चतुर्वेदी को इंटरप्रेनरशिप एंड सोशल सर्विस के लिए अवॉर्ड मिला। अब्दुल वहाब को बिजनेस पर्सनालिटी ऑफ द ईयर से नवाजा गया। देवा सोलंकी को फोटोग्राफी एंड सिनेमा ग्राफी के अवॉर्ड से नवाजा गया। डॉ. एस गणेशिया को सोशल सर्विस और फिरदौस नसीम कुरैशी मोहम्मद नसीम कुरैशी को भी सोशल सर्विस के लिए अवॉर्ड मिला।

अनुराधा वॉविली शेट्टी को आउट स्टैंडिंग एक्स्ट्रा करियर सर्विस लीगल टू ह्यूमैनिटी में अवॉर्ड मिला। फकार सिद्दीकी को बेस्ट ट्रेडिंग कंपनी यूएई 2021 का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड की फेहरिस्त में हर्ष राज द्विवेदी को एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। डॉ. रिजवान अदातिया को इंटरनेशनल बिजनेस एंड कम्युनिटी सर्विस के लिए अवॉर्ड दिया गया। मोवेशिरा शायक एंड वाहिद शायक को मोस्ट इको फ्रेंडली फूड पैकेजिंग प्रोडक्ट कंपनी के लिए अवॉर्ड दिया गया। नीतीश अरोड़ा और गगनीत कौर को बेस्ट एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग एजेंसी के लिए अवॉर्ड दिया गया।

अवॉर्ड की फेहरिस्त में नरेश भवानी को इंटरनेशनल सुपर मार्किट, रियल एस्टेट एंड कम्यूनिटी सर्विस के लिए अवॉर्ड दिया गया। निलेश जैन को बिजनेस मैनेजमेंट के लिए अवॉर्ड मिला और उगाडी पुराशकरा ग्रहिता और श्रीमती अनुराध वॉविलीशेट्टी को आउटस्टेंडिंग एक्सट्रा कैरियर सर्विस इन लीगल टू ह्यूमेनिटी के लिए चुना गया। सोम मंडल को मोस्ट ट्रस्टेड नेम इन लीगल सर्विस ग्लोबली के लिए चुना गया। और डॉ. घनश्याम पटेल को इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म एंड सोशल वर्कर के लिए अवॉर्ड दिया गया। सुधीर चौहान को लीडरशीप अवॉर्ड दिया गया। सुमित अरोड़ा को यंग टर्क ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला और तापस पॉल को बिजनेस एक्सीलेंस ऑफ द इय़र सॉफ्टवेयर एंड ब्लॉकचैन के लिए चुना गया।   

 इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. प्रदीप राय, जाने माने चार्टर्ड एकाउंटेंट साहित्य के चतुर्वेदी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह, रेडाँकस लिमिटेड, ब्रिटेन की सीआई डॉक्टर रेणू राज, यूएई के बीयू अब्दुल्ला ग्रुप के चेयरमैन डॉ. बीयू अब्दुल्ला सहित कई जानी-मानी हस्तियां इस कॉन्क्लेव में भाग लिया।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया बार काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय, लिटवानिया (Litvania) के राष्ट्रीय दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मिनिस्टर ऑफ इक्वैलिटी मिस्टर शेख अल Nyhan ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play