जिला मुख्यलय पर किया प्रदर्शन जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
वीएमएलजी कॉलेज में दो साल से नहीं हैं कई विषयों की शिक्षिकाएं
गाजियाबाद। शिक्षकाओं की नियुक्ति नहीं हो पाने के चलते विद्यावती मुकंदलाल गर्ल्स डिग्री (वीएमएलजी) कॉलेज की छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसका खामियाजा उन्हें परीक्षा में कम अंक पाकर भुगतना पड़ सकता है।
कॉलेज में संबंधित विषयों की शिक्षकाओं के नहीं होने से आजिज छात्राओं ने इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई के बैनर तले जुटी वीएमएलजी कॉलेज की छात्राओं ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यलय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन और शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते बीते करीब दो साल से कॉलेज में अध्यापिकाओं के पद रिक्त हैं। छात्राओं के मुताबिक कॉलेज में ईवीएस, हिन्दी, साइकोलॉजी प्रेक्टिकल, इंडियन कल्चर आदि विषयों की अध्यापिकाओं की नियुक्ति नहीं की जा रही है। जिससे पढ़ाई प्रभावित होने से उनके भविष्य पर प्रश्चचिन्ह लगता दिख रहा है। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने दावा किया कि उनके कॉलेज में दो वर्ष से शिक्षिकाओं के कई पद खाली पड़े हैं। छात्राओं ने बताया कि इस विषय में कॉलेज प्राचार्या से संपर्क किए जाने पर उन्होंने शासन से नियुक्ति नहीं किए जाने की बात कही। प्रदर्शन करने पहुंची छात्राओं ने जल्द से जल्द अध्यापिकाओं की नियुक्ति किए जाने की गुहार लगाई है और ऐसा नहीं होने पर व्यापक आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।