ग़ाज़ियाबाद
पेरेंट्स एसोसिएशन ने सेंटमेरी स्कूल शास्त्रीनगर द्वारा अवैध रूप से एक ही
विद्यालय परिसर में दो विद्यालय संचालित करने के सम्बंध में स्कूल पर कार्यवाई कर
स्कूल की NOC रद्द करने लिये
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा.
सेंटमेरी स्कूल
शास्त्रीनगर द्वारा एक ही विद्यालय परिसर में दो स्कूल संचालित किए जा रहे थे पहला
स्कूल सेंटमेरी किंडरगार्डन के नाम से औऱ दूसरा सेंटमेरी स्कूल शास्त्रीनगर के नाम
से दोनो ही स्कूलो की प्रधानाचार्या भी एक ही है किंडरगार्डन स्कूल के नाम से
अभिभवकों से मोटी रकम लेकर बच्चों का अड्मिशन एलकेजी और यूकेजी में किया जाता है.
एडमिशन के नाम पर अभिभवकों से मोटी रकम वसूली जाती है और इस रकम को छुपाने के लिए
जब बच्चा कक्षा एक मे आता है तो 800 रुपये लेकर बच्चे
का रिएडमिशन कर दिया जाता है और एडमिशन के केवल 800 रुपये ही रिकॉर्ड में दिखाए जाते है और किंडरगार्डन के नाम
से वसूली गई मोटी रकम का रिकॉर्ड छुपा दिया जाता है ये अवैध गतिविधि एक ही परिसर
में चल रही है और स्कूल द्वारा नियमो की धज्जियां उड़ा कर अवैध वसूली जारी है नए
शिक्षा सत्र में भी किंडरगार्डन के नाम से मोटी रकम वसूल कर नए एडमिशन स्कूल
द्वारा शरू कर दिए गए है ग़ाज़ियाबाद
पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी महोदय जी से अपील की है कि स्कूल पर तत्काल करवाई
करते हुये अभिभावको का शोषण रोका जाए और स्कूल की NOC रद्द की जाए इस मौके पर अनिल सिंह , कोशेलेन्द्र सिंह , अमित चौधरी , कौशल ठाकुर ,
अमित चौधरी , साधना सिंह, डॉ राजीव,
विवेक त्यागी आदि लोग मौजूद रहे.