नेपाल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सोमवार को 70 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गयी।
नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता विकास देवकोटा ने सोमवार को एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "दक्षिण-पूर्वी बारा जिले के कलाइया शहर में रहना वाला मृतक व्यक्ति कई बार की गयी जांच में भी संक्रमित पाया गया था और टीबी का भी मरीज था।"
मंत्रालय के अनुसार मृतक व्यक्ति 15 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके अलावा 79 नए मामलों की पुष्टि के देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 682 हो गयी है तथा 111 लोग ठीक भी हो चुके है।