गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिरसत का सोमवार शाम निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।
सिरसत काफी समय से बीमार थे और यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर मापुसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।
महाराष्ट्र गोमान्तक पार्टी (एमजीपी) के नेता सिरसत 1977, 1989 और 1994 में विधायक चुने गये थे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, विपक्ष के नेता दिगंबर कामत और अन्य प्रमुख हस्तियों ने सिरसत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।