भारत में जन्मे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटररॉबिन जैकमैन का 75 साल की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया।
रॉबिन जैकमैन का जन्म हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1974 से लेकर 1983 तक के अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 15 वनडे मुकाबले खेले जिसमें 33 विकट ली और 54 रन बनाये।
उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला वर्ष 1966 में खेला था। उन्होंने 400 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले जिसमे उन्होंने 1402 विकेट लिए और 17 अर्धशतकों की मदद से 5681 रन भी बनाये। रॉबिन जैकमैन संन्यास के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में कमेंटेटर बन गए थे और कई वर्षों तक कमेंट्री करते रहे। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रॉबिन जैकमैन के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "महान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन की मृत्यु के बारे में जानकर हमें दुख हुआ है, जिनका 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस कठिन समय में क्रिकेट की दुनिया उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।"