गाजियाबाद नगर निगम नर्सरियों से सजावटी और फूलों के पौधों को लेकर नगर का न केवल सौंदर्यीकरण करेगा बल्कि इससे हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हो सकेगा ।
निगम के सूत्रों के अनुसार जिस किसी भी नर्सरी को सरकारी जमीन आवंटित की गयी है उसके शर्तो के अनुसार सजावटी और लम्बे समय तक फूल देने वाले पौधे लिए जायेंगे । इसके बाद इसे शहर के उपयुक्त स्थानों पर लगाया जायेगा । जुलाई में निगम की ओर से पौधे लगाने का अभियान भी चलाया जाता है । जिस नर्सरी को 500 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गयी है उससे 500 पौधे लिए जायेंगे ।
जिन पौधों को लिया जाना है उनमें फाईकस बेंजामिन , अशोक पेंडुला , कोनोकारपस , कामनी , चम्पा सफेद और चम्पा लाल , जकरैंडा , स्नेक प्लांट , एरिका पाम , मनी प्लांट , गुडहल , चांदनी , टिकोमा , जटरोपा तथा लाल , पीला और सफेद कनेर शामिल है ।
इन पौधों में एरिका पाम सबसे महंगा है जो बाजार में प्रति पौधा लगभग 150 रुपये की दर से मिलता है । लाल चम्पा भी लगभग 100 रुपये में मिल जाता है । गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में करीब 150 निबंधित नर्सरी हैं ।