चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ के कारण पांच ट्रेनें रद्द

02-12-2021 10:25:19
By : Sanjeev Singh


चक्रवाती तूफान जवाद के मद्देनजर दक्षिण रेलवे ने गुरुवार को ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीआर) से गुजरने वाली 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

दक्षिण रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 2 दिसंबर (गुरुवार) 16:55 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से खुलने वाली तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - शालीमार द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। आज 17:30 बजे कन्याकुमारी से खुलने वाली कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

इसी तरह सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वीकली अरोनई सुपरफास्ट एक्सप्रेस, धनबाद जंक्शन - अलाप्पुझा डेली एक्सप्रेस, पटना जंक्शन - एर्नाकुलम जंक्शन द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी आज रद्द कर दिया गया है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play