मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि मध्यप्रदेश एक दिन में 16.73 लोगों को टीका लगाकर देश में नंबर एक रहा है।
डॉ. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा ‘कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत में वैक्सीन को सर्वाधिक 85.12 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर हमारे देश ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। मध्यप्रदेश भी एक दिन में 16.73 लाख लोगों को टीका लगाकर देश में नंबर 1 रहा है।’
डॉ. मिश्रा ने कहा ‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस उपलब्धि के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और देश-प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई।’