तुर्की में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पहली मौत का मामला सामने आया है जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 98 हो गयी है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका ने यह जानकारी दी।
श्री कोका ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, “ देश में कोरोना वायरस से 89 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है। यह मरीज चीन में संक्रमित एक मरीज के संपर्क में आया था। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 98 हो गयी है।”
गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में अब तक विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं। कोरोना के कारण विश्व में अब तक 7979 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस संक्रमण के 198313 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।