राजधानी में कोरोना वायरस के विकराल होने के बीच केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अब कठोर कार्रवाई का फैसला किया है और बिना मास्क लगाये पकड़े जाने पर जुर्माना राशि को चार गुना बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति से निपटने के लिये सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। पहले पांच सौ रुपये का जुर्माना था। केजरीवाल ने कहा कि अभी तक मास्क नहीं पहने पर पकड़े जाने पर ५०० रुपये का जुर्माना लगता था, किंतु कई लोग अभी भी बिना मास्क घूम रहे हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिये जुर्माने की राशि को बढ़ाकर दो हजार रुपये किया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है और बुधवार के आंकड़ों में राजधानी में रिकार्ड १३१ मरीजों की मौत हुई है। कोरोना को लेकर राजनीतिक दलों से राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, " हम चाहते हैं कि लोग धूमधाम से छठ महापर्व मनाएं,किंतु सार्वजनिक स्थलों पर छठ नहीं मनाएं। कई राज्य सरकारों ने भी सार्वजनिक स्थलों पर इसे मनाने पर प्रतिबंध लगाया है। हम भी चाहते हैं कि कोरोना नहीं फैले, इसलिए आप लोगों से विनती है कि छठ को घर पर ही मनाएं।"
Great work
Suresh Kumar
19-11-2020 17:04:41