केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पुलिस ने बिना ई-पास क्षेत्र में प्रवेश करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी है।
जिला कलेक्टर टी अरुण ने रविवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि जिला प्रशासन को सूचना मिली कि चेन्नई से पांच लोगों ने बिना ई-पास नैनारमंडपम में प्रवेश किया है।उनके खिलाफ जांच की जा रही है।
पांचों आरोपियों का कोरोना परीक्षण किया गया और उन्हें क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। कलेक्टर की सलाह पर मुदालियारपेट पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस केन्द्र शासित क्षेत्र में अब तक आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत 75 लोगों के खिलाफ मामला किया गया है। वे लॉक डाउन के नियमाें का उल्लंघन करते हुए वेलरामपेट झील के पास एकत्र हुए थे। डॉ अरुण ने कोविड -19 के खतरे को देखते हुए अखबारों के अंदर विज्ञापन सामग्रियों के वितरण पर भी पाबंदी लगा दी है।