उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक आरजू पवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शामली निवासी वर्ष 2015 बैच की पुलिस उपनिरीक्षक आरज़ू पवार अनूपशहर थाने में तैनात थी। कल शाम उसने कहीं जाने की बात कही थी और रात करीब नौ बजे वह फांसी लगाकर लटकी मिली। घटना की जानकारी उसके मकान मालिक ने पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि उसके कमरे में पड़े सुसाइड नोट में लिखा है कि ये मेरी करनी का फल है। आत्महत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।