उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक करोड़ रूपये कीमत का गांजा बरामद किया है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने यहां बताया कि शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा पांचालघाट वनविभाग के समीप बैरियर में इटावा से बरेली जा रहे एक ट्रक को रोका और तलाशी लेने पर 285 किलो सात पैकेटों में अवैध गांजा बरामद हुआ।
उन्होने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गयी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर बरेली जिले के बारादरी कालीवाड़ी निवासी चालक शिवपाल तथा इसी थाने के जोगीनवादा निवासी क्लीनर प्रेमसिंह उर्फ रामसिंह क्रमशः को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी चालक व हेल्पर ने पुलिस को बताया कि वह इससे पहले दो बार जेल जा चुके है। उड़ीसा से गांजा लाये थे और मेरठ के सलीम नामक के पास ले जा रहे थे।