राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार से दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली में एक बड़े बदलाव के तहत मौजूदा पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के पुलिसकर्मी थानों के तहत आ जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इससे संबंधित तमाम प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। मौजूदा पीसीआर के करीब 5000 पुलिसकर्मी और 800 गश्ती वाहन थानों के तहत एकीकृत कर दिये गये हैं। वे अब थानाध्यक्षों के निर्देश पर कानून व्यवस्था संभालेंगे। इस प्रकार थानों की सुविधाएं और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की संख्या एक सितंबर से बढ़ जाएंगी, जिससे कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधिक मामलों की जांच की क्षमता में वृद्धि होगी।
इस नई विकेंद्रीकृत व्यवस्था के तहत थानाध्यक्षों के निर्देश पर बीट स्तर पर सातों दिन चौबीसों घंटे गश्ती और बेहतर तरीके से होने की उम्मीद है। यह व्यवस्था पिछले तीन वर्ष के दौरान दिल्ली के 30 थानों में प्रायोगिक तौर पर लागू की गयी थी और अब इसकी सफलता के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सभी थानों में इसे लागू करने का फैसला किया है। उन्होंने यह निर्णय इससे संबंधित एक उच्चस्तरीय कमेटी की सिफारिश के आधार पर लिया है। गौरतलब है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पीसीआर कर्मी अब तक केंद्रीकृत कमान के तहत अपनी सेवाएं दे रहे थे।