Pic: (ShriBalraj Joshi, CMD, NHPC & Principal Secretary, Energy Govt. of Himachal Pradesh)
एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच चंबा जिले में स्थित 449 मेगावाट की डूगर जल विद्युत परियोजना के निष्पादन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है. हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में दिनांक 25 सितम्बर 2019 को इस समझौता ज्ञापन पर श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और प्रमुख सचिव, ऊर्जा, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हस्ताक्षर किए गए. दूगर जल विद्युत परियोजना चिनाब नदी पर बहते नदी पर आधारित योजना है. इस परियोजना की अनुमानित वर्तमान लागत 4112 करोड़ रुपये है. यह परियोजना 90% आश्रित वर्ष में 95% मशीन की उपलब्धता के साथ 1610 मिलीअन यूनिट विद्युत उत्पन्न करेगी. इस परियोजना से हिमाचल प्रदेश के निवासियों के लिए मुफ्त बिजली, स्थानीय क्षेत्र विकास और रोजगार के अवसर से राज्य को लाभ होगा. यह परियोजना आसपास के क्षेत्र में विकास और समृद्धि लाएगी.