रूस में 60 से अधिक आयु के सभी 150 स्वयंसेवकों को एपिवैककोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 89 स्वयंसेवकों को पहले ही दूसरा इंजेक्शन दिया जा चुका है।
जन स्वास्थ्य पर निगरानी रखने वाले संगठन ‘रोस्पोट्रेबनादजोर’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के पहले पांच स्वयंसेवकों को 21 नवंबर को वैक्सीन दी गयी। इंजेक्शन दिये जाने के बाद 24 घंटे तक वे चिकित्सा निगरानी में रहे।
रोस्पोट्रेबनादजोर ने बताया कि 27 दिसंबर तक सभी 150 स्वयंसेवकों को एपिवैककोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है जबकि 89 स्वयंसेवकों को दूसरी खुराक दी गयी है।
संगठन ने कहा कि वरिष्ठ स्वयंसेवकों को वैक्सीन दिये जाने के बाद के परीक्षणों पर एक रिपोर्ट फरवरी की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी जाएगी।