जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपाेर शहर में मंगलवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल-बद्र का सरगना गनी ख्वाजा मारा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार शाम को संयुक्त रूप से सोपोर शहर के तुज्जार क्षेत्र में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबलों के जवान जब एक निश्चित स्थान की ओर बढ़ रहे थे कि तभी वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से हमला शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी।
इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान बाद में अल-बद्र के सरगना गनी ख्वाजा के रूप में की गयी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ अभी जारी है।