तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से आठ लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 143 नये मामले दर्ज किये गये। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 113 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3290 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार को दर्ज किये गये नये मामलों में ग्रेटर हैदराबाद में 116, रंगा रेड्डी में आठ, महबूब नगर में पांच, वरांगल में तीन तथा मंचेरियाल में एक मामला दर्ज किया गया। वहीं खम्मम, अदिबाद, मेडचल, संगारेड्डी तथा करिमनगर में क्रमशः दो -दो मामले दर्ज किये गये। राज्य में अब तक 1627 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं। तेलंगाना में इस समय कोरोना के 1550 सक्रिये मामले हैं।