हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें से तीन विदेशी नागरिक हैं।
देश के पुलिस प्रमुख लियोन चार्ल्स ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हमने छह लोगों को हिरासत में लिया है और पांच कारों को जब्त किया है। इनमें से तीन हमलावर विदेशी हैं।”
उन्होंने कहा कि हत्या की योजना बनाने वालों का अभी पता नहीं चल सका है।
हैती 24पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने देश के राष्ट्रपति की हत्या के मामले में दो और लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद मामले में पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों की संख्या आठ हो गई है।
मंगलवार देर रात हैती के राष्ट्रपति के निजी आवास में अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने हमला कर उनकी हत्या कर दी थी।