बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का कहना है कि वह 'बागी' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बेहद खुश है।
दिशा पाटनी ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनय किया था और इस वर्ष 'बागी 3' में उन्होंने आइटम नंबर किया था। दिशा पाटनी ने बताया कि अपने डांसिंग स्किल्स को निखारने से लेकर 'बागी 3' में सोलो प्रदर्शन करने तक मैंने एक लंबा सफर तय किया है और इसने ऐसा करने में मेरी मदद की है। मौका देने के लिए साजिद नाडियाडवाला सर को भी धन्यवाद।