पिछले कुछ दिनों से पूर्व भारतीय
कप्तान एम एस धोनी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनाये हुए हैं. वर्ल्ड कप के
बाद टीम इंडिया के प्लेईग इलैविन में दिखाई ना देने वाले एम एस धोनी की वापसी को लेकर
टीम के कोच रवि शास्त्री ने आज एक बहुत ही अहम बयान दिया है. इस पूरे मामले को लेकर
रवि शास्त्री का कहना है कि टीम में एम एस कब वापसी करेंगे, इसका फैसला वो खुद कर सकते हैं.
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप आज साउथ
अफ्रीका के साथ भारत में टेस्ट मैचों की सिरीज खेल रही हैं. धोनी इस पूरी सीरीज से
बाहर है. इसके अलावा वेस्टइंडीज टूर के लिए उनका चुनाव नही किया गया है जिसकी वजह
उनके कैरियर को लेकर तमाम अटकले लगाई जा रही है. ऐसी भी खबरे आ रही थी कि धोनी क्रिकेट
से संन्यास लेने वाले हैं.
इन तमाम अटकले पर विराम लगाते हुए
टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ये धोनी का फैसला था कि उन्हे टीम में शामिल
नही होना है. उन्होने धोनी की वापसी को लेकर ये भी कहा कि वो जब चाहे टीम इंडिया की
तरफ खेल सकते हैं।