जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका अबतक 40,565 मरीजों की मौत हो गयी है और देशभर में कोरोना के कुल 764,265 मामले दर्ज किये गए है। अमेरिका के सबसे मुख्य शहरों में से एक न्यूयॉर्क में सबसे अधिक 18,921 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक करीब 242,570 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है।
इसके अलावा न्यू जर्सी में 4,364, मिशिगन में 2308 और मैसाचुसेट्स में अबतक 1560 लोगों की जान चुकी है।
इसबीच अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेन्स ने व्हाइट हॉउस में कोरोना वायरस टॉस्कफोर्स ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अमेरिका ने कोरोना की पर्याप्त जांच की है जिससे 14 दिनों तक लगातर कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट और बेहतर अस्पताल क्षमता जैसे मानक को पूरा करने वाले राज्य ‘अमेरिका को दुबारा खोलने’ के पहले चरण की योजना पर अमल कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबक न्यूयार्क में पिछले नौ दिनों में 50 प्रतिशत मामलों में गिरावट आयी है। सीटल, डेट्रोइट और न्यू ओर्लियंस जैसे शहरों में भी कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आयी है।