देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हवाओं ने अपना
मिजाज बदला है. दिल्ली की हवाओं में हानिकारक धुन्ध फिर जमा होने लगी है. ऐसा इसलिए
हो रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का मौसम लगातार करवट ले रहा है.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है. दिल्ली की खराब क्वालिटी इमरजेंसी की कैटगरी में पहुंच चुकी है. दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में प्रदूषण ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है. दिल्ली के कई इलाकों में एअर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इन इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार हो चुका है.