देश की राजधानी दिल्ली में किराये पर
रहने वाले लोगों को दिल्ली सरकार बड़ी राहत देने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविन्द केजरीवाल ने आज किराएदार मीटर योजना की शुरूआत की है जिसके तहत प्रीपेड
मीटर लगाये जाने का प्लान हैं.
इस योजना के तहत किरायेदारों को मकान
मालिक से अनओसी की भी जरूरत नही पड़ेगी, किरायेदारों को सिर्फ रेंट रिसिप्ट या रेंट
अग्रीमेंट की काफी देनी पड़ेगी. इस योजना को दिल्ली
के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में किराएदारों की ये पुरानी मांग
है अब
किराएदार 3,000 रुपये की सुरक्षा
राशि जमा करके प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे.” प्रीपेड मीटर लेने के लिए दिल्ली में
रहने वाले किराएदार 19122 (BSES यमुना), 19123 (BSES राजधानी) और 19124
(टाटा पावर) नंबर पर डायल कर सकते हैं
और मीटर की होम डिलीवरी करवा सकते हैं.
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली के सभी
किराएदारों के लिए बड़ी राहत! 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' के तहत प्री-पेड
मीटर के लिए आवेदन करें और दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी का लाभ उठाएं.'' यानि अब किराएदारों
को भी आसानी से 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी.
बता दें कि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अगस्त को 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने का एलान किया था.
उन्होंने तब कहा था, "200 यूनिट तक
बिजली की खपत करने वाले लोगों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा. उनके बिल एक
अगस्त से माफ किए जाएंगे." उन्होंने कहा था,
"201 से 400 यूनिट तक की खपत पर लगभग 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी."