राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज बेहद खराब श्रेणी की रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 331 रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता ,वायु गुणवत्ता प्रणाली और मौसम अनुमान तथा शोध विभाग(सफर) ने यह जानकारी दी है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 368, बवाना में 347, आईटीओ में 324 , मुथुरा रोड़ में 347, जहांगीपुरी में 388, मुंडका में 343, आरके पुरम में 317, शादीपुर में 312 और वजीरपुर में यह 352 रहा जो बेहद खराब श्रेणी का रहा। पुरानी दिल्ली के सबसे बड़े बाजार चांदनी चौक में यह सूचकांक 402 दर्ज किया गया जो काफी गंभीर श्रेणी में आता है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि जो लोग स्वास्थ्य के लिहाज से संवेदनशील है उन्हें घरों में ही रहना चाहिए और जिन लोगों को दमा है उन्हें अपने साथ हरदम दवाएं रखनी चाहिए। अगर लोगों को अधिक खांसी, छींके आने लगे और छाती में बैचेनी महसूस हो तो उन्हें तुरंत चिकित्सकों की सलाह लेनी जरूरी है।
दिल्ली में हवाओं की रफ्तार कम रहने की वजह से कल 2 फरवरी को वायु गुणवत्ता सूचकांक और बदतर हो सकता है।