देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच, नए मामलों की तुलना इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 9 हजार से कुछ अधिक रहे हैं, जबकि इससे ठीक होने वालों की संख्या 10हजार के पार रही है।
देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 9283 मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 45 लाख 35 हजार 763 हो गई है। इस दौरान को 76 लाख 58 हजार 203 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 1 अरब 18 करोड़ 44 लाख 23 हजार 573 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते दिन 10949 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 39 लाख 57 हजार 698 हो गयी है। सक्रिय मामले 2103 घटकर 111481 रह गये हैं। इसी अवधि में 437 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 66 हजार 584 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.32 फीसदी, रिकवरी दर 98.33 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।