फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करें वरना आंदोलन करेंगे विद्युतकर्मी

01-06-2021 14:33:15
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण सम्बन्धित समस्याओं का समाधान न होने और बिजली कर्मियों एवं संविदा श्रमिकों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित न किये जाने पर बुधवार से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने मंगलवार को कहा कि सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी , संविदा श्रमिक , जूनियर इंजीनियर व् अभियंता दो जून से ऑक्सीजन प्लांटों,अस्पतालों व आम लोगों को बिजली आपूर्ति के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे । राजस्व वसूली , झटपट पोर्टल , वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि कार्यों से बिजली कर्मी अपने को विरत रखेंगे मगर व्यापक जनहित में बिजली आपूर्ति बनाये रखी जाएगी।

उन्होने कहा कि कोरोना से लगभग 253 बिजली कर्मियों की मृत्यु से ऊर्जा निगमों में दहशत का वातावरण है | संघर्ष समिति ने इतने गंभीर मामले पर ऊर्जा निगम प्रबंधन के संवेदनहीन रवैया की कठोर आलोचना करते हुए पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप करने की मांग की है |

संघर्ष समिति ने समस्याओं का समाधान किये जाने के बजाये प्रबंधन की ओर से हो रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों की ओर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें पत्र भेजा है | पत्र में लिखा गया है कि विगत 06 अक्टूबर को मंत्रिमंडलीय उपसमिति और संघर्ष समिति के मध्य हुए समझौते में स्पष्ट लिखा है कि आंदोलन के दौरान हुई सभी एफआईआर बिना शर्त वापस ली जाएंगी लेकिन 28 मई को वाराणसी में हुई एफआईआर की विवेचना तेज कर दी गई है जिससे बिजली कर्मियों का गुस्सा बढ़ गया है।

इसके अलावा अभियंता संघ के महासचिव प्रभात सिंह जो मध्यांचल में तैनात थे , का उत्पीड़न की दृष्टि से गऊघाट उपखण्ड में स्थांतरण किया गया और लखनऊ में उपस्थित होते हुए भी उन्हें अनुपस्थिति में कार्यमुक्त कर दिया गया जो नितांत अनुचित और अपमानजनक है।

संघर्ष समिति ने मांग की है कि आंदोलन के दौरान प्रदेश भर में हुई सभी एफआईआर बिना शर्त वापस ली जाएँ , प्रभात सिंह का स्थान्तरण और अनुपस्थिति दिखाकर की गई रिलीविंग तत्काल निरस्त की जाये | संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि अभियंता संघ के चल रहे आंदोलन के कारण किसी भी अभियंता का उत्पीड़न किया गया तो संघर्ष समिति प्रांतव्यापी आंदोलन प्रारम्भ कर देगी।

विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की मांग है कि सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों , अभियंताओं और संविदा श्रमिकों को तत्काल फ्रंट लाइन वर्कर घोषित कर सभी बिजली कर्मियों व् संविदा श्रमिकों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर वैक्सीन लगाई जाये और मृत कर्मियों के परिजनों को शीघ्रातिशीघ्र 50 लाख रु के मुआवजा का भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा मृत कर्मियों के आश्रितों को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी दी जाये |



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play