तुर्की में आये भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 102 हो गयी है और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके पहले अधिकारियों ने बताया था कि भूकंप में 100 लोग मारे गए हैं।
एजेंसी ने बताया नवीनतम डाटा के अनुसार भूकंप में 102 लोग मारे गए हैं और 1026 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 143 लोगाें का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि तुर्की में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था।