देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 के पार

29-04-2020 19:26:53
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


देशभर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी से संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 1897 नए मामले सामने आये हैं और 73 मरीजों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1008 हो गयी है।


देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 31,787 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 827 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 7696 पर पहुंच गयी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 728 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 9318 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 31 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 400 हो गयी है। वहीं राज्य में 1388 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।


गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 196 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 3744 हो गयी है तथा 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 181 पर पहुंच गयी है।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले 24 घंटाें में 206 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 3314 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गयी है जबकि अब तक कुल 1078 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2364 हो गया। राज्य में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। तमिलनाडु में 121 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2058 हो गई तथा अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस के चपेट में अब तक 2387 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 10 और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 120 हो गयी है।


देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 98 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2053 हो गई है तथा इस दौरान तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 462 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और न ही किसी संक्रमित की मौत हुयी है। राज्य में अब तक 1004 लोग संक्रमित है और कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में चार नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 481 पर पहुंच गयी है और अब तक चार लोगों की मौत हुई है।


दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1259 और कर्नाटक में 523 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 20 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 565 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 19, पश्चिम बंगाल में 22, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play