चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,176 और इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 80,813 पहुंच गयी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमीशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कमीशन ने बयान जारी कर कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कोरोना वायरस से 31 प्रांतों में कुल 80,813 मामलों की पुष्टि की है जिनमें 13,526 लोग पीड़ित हैं, 4020 लोग गंभीर स्थिति में हैं और 3,176 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 64,111 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।”
उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 110 से अधिक देशों में यह फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बुधवार को कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है।