अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 9000 के पार पहुंच गया।
जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 9618 पहुंच गयी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। न्यूयॉर्क शहर में अब तक कुल 2250 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में कोरोना के अब तक 336,830 मामलों की पुष्टि हुई है। अमेरिका इटली और स्पेन के बाद तीसरा ऐसा देश हैं जहां कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इटली में अब तक 15,887 और स्पेन में 12,641 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।