ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 497 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 155900 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 24858 नए मामले दर्ज होने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 5323630 हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरा ऐसा देश है जहां कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव है जबकि मृतकों की संख्या के मामले अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।