ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा नये मामलों की पुष्टि हुई है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 100,158 नये मामलों की पुष्टि हुई है। यहाँ पहली बार एक दिन में इतने नये मामले सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में इस संक्रमण के कारण 2,777 लोगों की मौत हुयी है।
ब्राजील में इस प्राण घातक विषाणु से 1,23,20,169 लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 3, 03,462 लोगों ने जान गंवाई है।