वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इसके संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पार कर 101250 पहुंच गया है तथा 1651342 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।
भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश के 31 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 6761 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 206 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 516 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 18849 लोगों की मौत हुई है और अब तक 147577 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में ही हुई है।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81907 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3336 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 475749 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 17 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 17925 पहुंच गया है।
वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 157053 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 15970 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस बीच कोरोना से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। फ्रांस में अब तक 118790 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 13197 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना से 119401 लोग संक्रमित हुए हैं और 2607 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं वहां 73758 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 8958 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।
कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 68192 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4232 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
वहीं बेल्जियम में 3019, नीदरलैंड में 2511, तुर्की में 1006, स्विट्जरलैंड में 987, ब्राजील में 957, स्वीडन में 870, कनाडा में 531, पुर्तगाल में 435 और ऑस्ट्रिया में 319 लोगों की मौत हो चुकी है।
दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 208 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10450 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित 353515 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।