राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के 125 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3439 हो गयी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार रात को टि्वटर पर यह जानकारी दी।
दिल्ली में इस समय कोरोना के 2291 मरीज हैं और अब तक 56 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। राजधानी में 1092 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।