असम में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 203 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 6056 पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने देर रात नए मामलों की जानकारी दी।
राज्य में आज विभिन्न अस्पतलों से 197 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी। अब तक 3762 बीमारी से ठीक हो चुके है और इससे नौ लोगों की मौत हुई है।
इस बीच शहर में कोरोना के मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि को देखते हुए गुवाहाटी के कई नगरपालिका वार्डों में आज रात से 14 दिनों पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया।
शहर में अब तक बिना किसी यात्रा इतिहास वाले 150 से अधिक पॉजिटिव मामलों सामने आ चुके है।