देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.32 लाख से अधिक, 9520 लोगों की मौत

15-06-2020 10:41:04
By : Aks Tyagi


देश में कोरोना वायरस(कोविड 19) के संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11,502 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 325 और लोगों की मौत हो गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गयी। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9520 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 1,53,106 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,69,798 है।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,958 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3950 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1632 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 50,978 हो गयी है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play