उत्तर अफ्रीकी देश अल्जीरिया ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 150 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2418 हो गई और 16 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 364 हो गयी है।
कोविड-19 डिटेक्शन एंड फॉलो-अप कमीशन के प्रमुख दज़ेमल फोरर ने पत्रकारों को बताया कि जिन 16 लोगों की मौत हुयी है। ये मामले 8 से 16 अप्रैल के बीच दर्ज किए गए थे देश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 364 हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले घंटे में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है,। 846 लोग बीमारी से ठीक हुये है।
अल्जीरिया सरकार ने कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित ब्लिडा प्रांत में 24 घंटे का लॉकडाउन लगाया हुआ है। जबकि देश के अन्य हिस्सों में 19 अप्रैल तक आशिंक लॉकडाउन लागू है।