उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बनी अस्थायी जेल में टिके एक जमाती को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने शुक्रवार को बताया कि जिले में मिले 54 विदेशी नागरिकों समेत 65 जमातियो के नमूनों को जांच के लिये भेजा गया था। सभी के नमूने निगेटिव आने के बाद सभी को मंगलवार को अस्थायी जेल में शिफ्ट किया गया था।
उन्होने बताया कि मंगलवार को एक बार फिर सभी के नमूनों को जांच के लिये भेजा गया जिसकी रिपोर्ट आज मिलने पर महाराष्ट्र का निवासी संक्रमित पाया गया है। उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है और पूरी जेल को सैनीटाइज किया जा रहा है।