फ्रांस में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 263 लोगों की मौत के साथ ही यहां इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 26643 पहुंच गया है। फ्रांस ऐसा पांचवां देश है जहां कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई है। रविवार को यहां 70 लोगों की मौत हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ गया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना से सोमवार को 680 नए मामले सामने आए हैं और अब तक देश में इससे 18878 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां 577 और मरीज स्वस्थ्य हुए हैं तथा अब तक यहां 5381 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना से यहां तीन और मौतें हुई हैं और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 201 हो गयी है।
इस बीच मिस्र में सोमवार को कोरोना के 346 नए मामले सामने आए हैं और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 10000 के करीब पहुंच गयी है। मिस्र में अब तक कोरोना के 9746 संक्रमित मामले सामने आए हैं। यहां सोमवार को कोरोना से आठ और लोगों की मौत हुई है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 533 हो गया है।
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटों में 97 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है और अब तक 2172 मरीज इससे यहां ठीक हुए हैं।
मोरक्को में भी कोरोना के पिछले 24 घंटों में 218 नए मामले सामने आए हैं और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6281 हो गयी है। हालांकि यहां इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और अब तक 2811 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।
मोरक्को में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी मरीज की जान नहीं गयी है और अब तक कुल 188 मरीजों की मौत हो चुकी है।