देश में गत दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आने के बावजूद पिछले 24 घंटों में साढ़े 18 हजार से अधिक नये मामले सामने से संक्रमितों का आंकड़ा 5.66 लाख के पार पहुंच गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 18,522 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,66,840 हो गयी है हालांकि सकारात्मक बात यह है कि पिछले दो दिन से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। रविवार को जहां संक्रमण के 19,906 मामले दर्ज किये गये थे वहीं सोमवार को इससे थोड़े कम 19,459 मामले सामने आये तथा आज 18,522 नये मामले सामने आये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 418 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,099 रोगी ठीक हुए है , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,34,822 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,15,125 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5257 मामले दर्ज किये गये और 181 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,883 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,610 हो गयी है। राज्य में 88,960 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही तेज वृद्धि से यह संक्रमण के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 86,224 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 1141 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 47749 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और पिछले 24 घंटों में 2,084 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85,161 तक पहुंच गया। इसी अवधि में 57 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2680 हो गयी। राजधानी में 56,235 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 31,938 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1827 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 23,240 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 22,828 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 672 लोगों की मौत हुई है जबकि 15,506 मरीज स्वस्थ हो गए है। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 17,660 हो गयी है और अब तक 405 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13,618 लोग पूरी तरह ठीक हुए है।
पश्चिम बंगाल में 17,907 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 653 लोगों की मौत हुई है और अब तक 11,719 लोग स्वस्थ हुए हैं। हरियाणा में संक्रमितों की संख्या मध्य प्रदेश से ऊपर पहुंच गयी है, हालांकि मृतकों की संख्या अब भी मध्य प्रदेश से आधे से भी कम है। राज्य में 14,210 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 232 लोगों की मौत हुई है और अब तक 9502 लोग स्वस्थ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 13,370 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 564 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 10,199 लोग स्वस्थ हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 14,295 और आंध्र प्रदेश में 13,891 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 226 और 180 है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7237 हो गई है और अब तक इससे 95 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से पंजाब में 138, बिहार में 62, उत्तराखंड में 39, ओडिशा में 23 , केरल में 22, झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 13,असम में 11, पुड्डुचेरी में 10, हिमाचल प्रदेश में नौ , चंडीगढ़ में छह, गोवा में तीन तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।