आठ लाख से कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

17-10-2020 13:00:22
By : Aks Tyagi


 देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से सक्रिय मामलों में एक पखवाड़े से गिरावट का सिलसिला जारी है और इनकी संख्या आठ लाख से नीचे आ अयी है।


करीब एक माह पहले सक्रिय मामले 10 लाख से उपर थे। उसके बाद से इनमें गिरावट का दौर जारी है और अब कुल संक्रमण के मामलों में की तुलना में सक्रिय मामले 10़ 70 प्रतिशत रह गये हैं। वहीं कोरोना को मात देने वालों की दर 88 प्रतिशत के पास पहुंच गयी है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 70,806 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 65.24 लाख मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं तथा नये मामलों में कमी आने से सक्रिय मामले सक्रिय मामले 9441 घटकर 7.95 लाख हो गये। इसी अवधि में 62,212 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद इनका आंकड़ा 74.32 लाख हो गया जबकि 837 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1.13 लाख हो गयी है।


देश में मृत्यु दर अभी 1.52 फीसदी रह गयी है।


कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2744 कम होकर 1.90 लाख रह गये हैं जबकि 306 की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,502 हो गयी है। इस दौरान 13,885 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13.44 लाख हो गयी।


दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1111 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.12 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,356 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.28 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1068 कम होने से सक्रिय मामले 38,979 रह गये। राज्य में अब तक 6382 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7.30 लाख लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1032 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 35,263 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6589 लोगों की मौत हुई है जबकि 4.08 लाख मरीज ठीक हुए हैं।


तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 40,959 गयी है तथा 10,529 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6.27 लाख संक्रमणमुक्त हुए हैं।


केरल में सक्रिय मामले 95,101 हो गये तथा 1113 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2.28 लाख गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 21,660 गये हैं और 1104 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2.41 लाख हो गयी है।


राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 209 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 22,814 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5946 हो गयी है तथा अब तक 2.95 लाख मरीज रोगमुक्त हुए हैं।


तेलंगाना में कोरोना के 22,774 सक्रिय मामले हैं और 1265 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.96 लाख लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 32,500 सक्रिय मामले हैं तथा 5931 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2.74 लाख स्वस्थ हुए हैं।


पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 6292 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1.16 लाख रह गयी है जबकि अब तक 3890 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,928 है तथा 1.41 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2735 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।


गुजरात में सक्रिय मामले 14,683 हैं तथा 3617 लोगों की मौत हुई है और 1.39 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 10,884 हो गये हैं। राज्य में 981 लोगों की मौत हुई है जबकि 1.90 लाख लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।


कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1723, हरियाणा में 1634, जम्मू-कश्मीर में 1366, छत्तीसगढ़ में 1425, असम में 853, उत्तराखंड में 829, झारखंड में 824, पुड्डुचेरी में 571, गोवा में 531, त्रिपुरा में 326, हिमाचल प्रदेश में 262, चंडीगढ़ में 206, मणिपुर में 109, मेघालय में 75, लद्दाख में 65, सिक्किम में 59, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 56, अरुणाचल प्रदेश में 30, नागालैंड में 22 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play