देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11,067 नये मामले सामने आने के बावजूद संक्रमणमुक्त होने वालों का आंकड़ा अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और ये घटकर 1.30 प्रतिशत रह गये।
इस बीच देश में अब तक 66 लाख 11 हजार 561 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 58 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 13,087 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 61 हजार 608 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 2,114 घटकर 1,41,511 रह गये। इस अवधि में 94 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 252 हो गया।
देश में रिकवरी दर अभी 97.27 और सक्रिय मामलों की दर 1.32 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।