बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन का कहना है कि कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद उनकी फिल्म कुली नंबर वन रिलीज होगी।
कोरोना वायरस ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ठप कर दिया है। बड़ी-बड़ी फिल्मों को पोस्टपोन किया जा रहा है। शूटिंग को रोक दिया गया है। चर्चा हो रही थी कि डेविड धवन के निर्देशन में बन रही वरुण धवन और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 को पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि वरुण धवन ने इसी बीच अपनी इस फिल्म से जुड़ी एक खुशखबरी दी है।
वरुण धवन ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन रखा था, जिसमे उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' के रिलीज से जुड़ी कुछ खास बातें की। वरूण ने कहा, “कुली नंबर 1 को अब से एक सप्ताह बाद रिलीज किया जाना था हालांकि अब ऐसा संभव हीं। ऐसे में मैं इस महामारी के खत्म होने के बाद फिल्म के रिलीज की उम्मीद करता हूं।”