गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस देश को उत्तर और दक्षिण में बांटना चाहती है लेकिन देश की जनता विपक्षी दलों के ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।
सावंत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी आरोप लगाया कि वह ऐसे शातिराना तरीका अपना रहे जिससे जमीनी हकीकत से उनका मोह भंग हो जाना उजागर हुआ है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “ कांग्रेस देश को उत्तर और दक्षिण में विभाजित करना चाहती है, लेकिन यहां की जनता इस तरह के प्रयासों को सफल नहीं होने देगी। राहुल गांधी ने बहुत ही शातिराना तरीका अपनाया है, जो केवल जमीनी हकीकतों से उनके मोह भंग को ही उजागर करता है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक राष्ट्र है।”