मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने जिस तरह पहले मनमोहन सिंह सरकार को रिमोट से चलाया, अब वही स्थिति चन्नी सरकार की भी हो गई है।
डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रिमोट से चलाया, कमोबेश वही स्थिति अब पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी की भी हो गई है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे एक मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री से संबंधित इतने संवेदनशील मामले पर पार्टी के आलाकमान को रिपोर्ट करना इस बात का सूचक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आलाकमान राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब की सरकारों को रिमोट से चला रहा है।