मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने पर ध्यान दे तो नेमावर जैसे कांड नहीं होंगे।
डॉ. मिश्रा ने ट्वीट के जरिये कहा है ‘कमलनाथ राजनीतिक पर्यटन पर नेमावर पहुंचे थे। उन्हें भाजपा पर उंगली उठाने से पहले पता होना चाहिए कि नेमावर हत्याकांड के आरोपियों के परिजन लंबे समय तक कांग्रेस के पदाधिकारी रहे हैं। यदि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने पर ध्यान दे तो नेमावर जैसे कांड नहीं होंगे।’